बंद करे

आईटीआई (कौशल विकास)

(1) रीवा संभाग के 4 जिलों में कुल 19 शासकीय आई0टी0आई0 संचालित है जिनमे राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण (SCVT) एवं राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण (NCVT) के अंतर्गत व्यवसाय संचालित है | वर्ष 2019-20 में कुल 22 व्यवसायों की 44 इकाईयो का संबद्धीकरण ,राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण (SCVT) से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण (NCVT) में डीजीटी नई दिल्ली द्वारा कराया गया |

(2) वर्ष 2019-20 में रीवा संभाग के 4 जिलों में संचालित समस्त शासकीय आई0टी0आई0 की कुल प्रवेश क्षमता 3340 है , जिसके अंतर्गत 2453 प्रशिक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है –

संभाग के जिलो में प्रशिक्षार्थियों को प्रवेश का विवरण
स.क्र. जिले का नाम कुल प्रवेश क्षमता कुल प्रवेश
1 रीवा 1284 956
2 सतना 1112 963
3 सीधी 328 235
4 सिंगरौली 616 297