बंद करे

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी

रीवा संभाग के अन्तर्गत 04 जिले क्रमशः रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली सम्मिलित है। संभाग की कुल ग्रामीण आबादी 57,07,286 एवं शहरी आबादी 11,89,724 है। शहरी पेयजल व्यवस्था स्थानीय निकायों के माध्यम से की जाती है। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था हेतु रीवा जिले में दो खण्ड स्थापित है रीवा एवं मऊगंज। संभाग में 89302 हैण्डपम्प स्थापित हैं तथा 1067 ग्रामीण नल जल योजनायें स्थापित है इनमें से 972 चालू 95 विभिन्न कारणों कारणों से बंद हैं। वर्तमान में हैण्डपम्प संधारण कार्य आउटसोर्स प्रणाली से कराया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत संभाग में 94 मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल योजना स्वीकृत होकर क्रियान्वित की जा रही है, जिसमें प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिया जा रहा है। अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार 35246 कनेक्शन दिए जा चुके है तथा 50 योजना पूर्ण कर जल प्रदाय प्रारंभ किया जा चुका है। शेष योजनाएं कोविड-19 के कारण पूर्ण करने में प्रगतिरत हैं।

संभाग के तीन जिलों में जल निगम द्वारा सतही स्त्रोत आधारित समूह जल प्रदाय योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिसमें सतना जिले के 05 विकासखण्ड के 1019 ग्राम एवं रीवा जिले के 109 ग्राम तथा सीधी जिले के 31 ग्राम शामिल हैं। रीवा, सतना, सीधी के शेष ग्रामों हेतु प्रारंभिक आंकलन रूपये 5520.00 करोड़ की समूह योजनाएं विचाराधीन हैं।

भारत शासन की नवीन गाइड लाईन के अनुसार 1 अप्रेल 2020 से जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को वर्ष 2024 तक घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय की दिशा में कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है। प्रथम चरण में पूर्व में स्थापित आंशिक ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं के रेट्रेफिटिंग के प्रक्कलन तैयार किए जा रहे हैं।