दिव्यांग खिलाड़ियों की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता
कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि दिव्यांगजनों को भी सामान्य व्यक्तियों की तरह जीने का अधिकार है। हम सबको समाज में सकारात्मक माहौल बनाकर व्यापक स्तर पर दिव्यांगजनों के प्रति चेतना जागृत करने और सम्मान के साथ उनके मानवाधिकारों की रक्षा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा, क्षमता और कौशल की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है उनके अंतस में छुपी प्रतिभा को निखारने एवं मंच प्रदान करने की।
 
                                                 
                             
            