शासकीय श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम में
शासकीय श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ललित कला प्रदर्शनी में आप सबने काफी मेहनत कर अपना हुनर और कौशल को प्रदर्शित किया है। अपनी सृजनात्मक क्षमता का इस प्रदर्शनी में उदाहरण प्रस्तुत किया है जो आपकी बहुमुखी प्रतिभा का परिचायक है। आप सबने पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य कर प्रदर्शनी में सभी विधाओं को शामिल कर जीवंत बनाने की कोशिश की है। उन्होंने मुक्त कंठ से प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को हमेशा प्रगति पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी।