बंद करे

श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा रीवा में आयोजित संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन श्रमिकों के समग्र कल्याण के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है और इस संबंध में मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मण्डल की ओर से विभिन्न हितग्राहीमूलक एवं जन हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन श्रमिकों के हित में किया जा रहा है। इसी श्रंखला में श्रमिक खिलाड़ियों के विकास के लिए तथा श्रमिक खिलाड़ियों के मध्य जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कर श्रमिक खेल प्रतिभाओं को प्रेरित, प्रोत्साहित और सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।