ज्ञानोदय छात्रावास का निरीक्षण
प्राचार्य ज्ञानोदय विद्यालय एवं छात्रावास अधीक्षक की दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के निर्देश
कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शहर के झिरिया स्थित ज्ञानोदय छात्रावास के छात्रों की फूड प्वाइजनिंग के कारण तबीयत खराब हो जाने पर छात्रावास में भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां छात्रावास में साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पदस्थ छात्रावास अधीक्षक रामलाल वर्मा और प्राचार्य ज्ञानोदय विद्यालय एस.के. मिश्रा की इस लापरवाही पर दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोईयों को साफ-सफाई से खाना बनाने एवं भोजन में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में कार्य कर रहे रसोईयों आभा पटेल, दीपक साकेत, सरोज एवं रेखा साकेत को अच्छी तरह हाथ धोकर एवं साफ-सफाई का ध्यान रखकर खाना बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने छात्रावास के रसोई कक्ष में पहुंचकर साफ-सफाई की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास की खिड़कियों में जालियां लगवाने एवं नलों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए।