युवा संकल्प पर उदबोधन
जिनकी धमनियों में अनीति, अत्याचार एवं शोषण के विरूद्ध लहू बहता है वही युवा होता है। यदि युवा के अंतर्मन में उत्साह, उमंग एवं अनीतियों से लड़ने का साहस नहीं है तो फिर वह युवा नही बल्कि 70 वर्ष के व्यक्ति से भी अधिक वृद्ध है। ये बातें कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने अन्तर्विश्वविद्यालयीन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर अपने उद्बोधन में कही।